Telegram में करें ऐसी सेटिंग कि Telegram में चैटिंग के समय या आपकी प्रोफाइल में कोई आपका फ़ोन नंबर न देख पाए || KeepLearnNew
जब से व्हाट्सप्प ने अपनी प्राइवेसी टर्म्स को बदलने की चर्चा की थी तब बहुत से लोगों द्वारा टेलीग्राम या सिग्नल एप्लीकेशन पर स्विच किया गया था और कुछ फीचर्स के मामले में बहुत से लोगों को व्हाट्सप्प से बेहतर टेलीग्राम लगा उन्हीं फीचर्स में से एक फीचर ये भी है कि हम टेलीग्राम में अपनी प्रोफाइल से अपना फ़ोन नंबर हाईड कर सकते हैं जिससे कोई आपका कॉन्टेक्ट नंबर न देख पाए, जो हम आपको इस पोस्ट में बताने जा रहे हैं।
![]() |
अगर आप भी टेलीग्राम के इस फीचर के बारे में जानना चाहते हैं तो पोस्ट को पूरा पढ़े आइये जानते हैं -
इस सेटिंग को करने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में टेलीग्राम एप्लीकेशन ओपन करनी पड़ेगी और अगर आपके स्मार्टफोन में टेलीग्राम एप्लीकेशन इनस्टॉल नहीं है तो आप इसे प्ले स्टोर से इनस्टॉल कर सकते हैं।
टेलीग्राम एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद आपको ऊपर लेफ्ट साइड में 3 लाइन्स दिखाई देंगी तो आपको उस पर क्लिक करना है।
3 lines पर क्लिक करने के बाद आपको सेटिंग्स का ऑप्शन दिखाई देगा तो आपको उस पर क्लिक करना है।
जैसे ही आप सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी का ऑप्शन दिखाई देगा तो आपको उस पर क्लिक करना होगा।
Privacy and security option पर क्लिक करने के बाद आपको दूसरे नंबर पर फोन नंबर का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
उसके बाद आपसे ऑप्शन के द्वारा यह पूछा जाएगा कि आपका मोबाइल नंबर कौन देख सकता है तो आपके सामने तीन ऑप्शन होंगे।
1. Everybody
2. My contacts
3. Nobody
तो अगर आप चाहते हैं कि आपका नंबर सभी लोग देख पाए तो आपको everybody पर क्लिक करना होगा और अगर आप चाहते हैं कि आपका नंबर सिर्फ आपकी contact list ही देख पाए तो आपको my contacts पर क्लिक करना होगा और अगर आप चाहते हैं कि आपका मोबाइल नंबर कोई भी ना देख पाए तो आपको nobody पर क्लिक करना होगा।
और जैसे ही आप नोबडी ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक और ऑप्शन आएगा जिसमें आपसे पूछा जाएगा की आपके नंबर के द्वारा आपको कौन खोज सकता है तो आपको इस सेटिंग को सेट करने के लिए दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
1. Everybody
2. My contacts
अगर आप चाहते हैं कि आपको आपके फोन नंबर से हर कोई सर्च कर पाए तो आप Everybody ऑप्शन पर क्लिक करेंगे और अगर आप चाहते हैं कि आपको सिर्फ आपकी कांटेक्ट लिस्ट ही आपके मोबाइल नंबर से सर्च कर पाए
तो आपको माय कांटेक्ट पर क्लिक करना होगा इसमें आपको नोबडी का ऑप्शन नहीं देखने को मिलता है।
यह फीचर हमको टेलीग्राम एप्लीकेशन में ही देखने को मिलता है व्हाट्सएप में नहीं, उम्मीद करते हैं कि व्हाट्सएप में भी हमको ऐसा ऑप्शन आगे देखने को मिलेगा।
आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी। अगर आप का कोई सुझाव है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते हैं पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।
Tags:
Hide your phone number while chatting in Telegram
KeepLearnNew
Social media tips
Telegram
Telegram tips
Tips & Tricks
What Why How