#4 टेक्नोलॉजी से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर || KeepLearnNew

#4 टेक्नोलॉजी से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर || KeepLearnNew

हमारे द्वारा टेक्नोलॉजी से संबंधित एक प्रश्न हमेशा KeepLearnNew के सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपलोड किया जाता है जिसका उत्तर हमारे द्वारा अगले दिन उसी समय Twitter और Koo App पर कमेंट के माध्यम से और Facebook और Instagram पर पोस्ट को ही एडिट करके पोस्ट में ही उत्तर दिया जाता है। 


#4


सोशल मीडिया हैंडल्स पर डेली अपलोड किए गए 10 दिनों के 10 प्रश्नों और उनके उत्तरों को हमारे द्वारा एक पोस्ट में अपलोड किया जाता है।


आइए जानते हैं वो टेक्नोलॉजी से संबंधित 10 प्रश्न और उनके उत्तर -


1. Microsoft द्वारा लॉन्च की गई पहली Windows कौन सी थी ?


1. Windows XP
2. Windows 1.0 ✓


2. Microsoft द्वारा Windows 1.0 कब लॉन्च की गई ?


1. 20 नवंबर 1985 ✓
2. 10 नवंबर 1990


3. Windows का नाम पहले क्या था ?


1. Windows XP
2. Interface Manager ✓


4. Microsoft द्वारा लॉन्च की गई दूसरी Windows कौन सी थी ?


1. Windows XP
2. Windows 2.0 ✓


5. Windows 2.0 कब रिलीज हुई थी ?


1. December 1987 ✓
2. December 1990


6. MS DOS क्या है ?


1. ऑपरेटिंग सिस्टम ✓
2. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर


7. DOS का पूरा नाम क्या है ?


1. Disk Operating System ✓
2. Device Operating System


8. Windows का लास्ट वर्जन कौन सा आया था ?


1. Windows 10 ✓
2. Windows 11


9. Microsoft ने Windows 10 की सामान्य उपलब्धता कराई थी ?


1. July 15, 2015
2. July 29, 2015 ✓


10. Microsoft के सीईओ कौन हैं ?


1. Bill Gates
2. Satya Nadella ✓


आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी। अगर आप का कोई सुझाव है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते हैं पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Previous Post Next Post