Microsoft का Web Browser "Internet Explorer" अगले साल होगा बंद || KeepLearnNew
Microsoft द्वारा वेब ब्राउज़र Internet Explorer को 16 अगस्त 1995 को शुरू किया गया था लेकिन अब यूजर्स में गूगल क्रोम और मोजिला फायरफॉक्स जैसे वेब ब्राउज़र की लोकप्रियता अधिक हो गई है जिसके कारण Internet Explorer को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या बहुत कम हो चुकी है जिसको देखते हुए कंपनी ने Internet Explorer को बंद करने का कदम उठाया है।
Internet Explorer का इस्तेमाल तो कर पाएंगे लेकिन कंपनी की और से इसे किसी भी प्रकार का सपोर्ट नहीं मिलेगा।
Microsoft ने Internet Explorer को बंद करने की तारीख का ऐलान कर दिया है Microsoft इस वेब ब्राउज़र को 15 जून 2022 को पूरी तरह बंद कर देगा।
Windows operating system का इस्तेमाल करने वाले सभी कंप्यूटर्स में Internet Explorer पहले से ही इंस्टॉल्ड होता है लेकिन अब इस वेब ब्राउज़र को बंद किया जा रहा है।
ऐसा नहीं है Microsoft वेब ब्राउज़र की सर्विस देने से हाथ पीछे खींच रहा है बल्कि माइक्रोसॉफ्ट कुछ समय पहले ऐलान किए गए वेब ब्राउज़र Microsoft Edge पर ज्यादा ध्यान देना चाहती है जिससे यूजर्स को बेहतर सर्विसेज दी जा सके।
आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी। अगर आप का कोई सुझाव है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते हैं पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।